असम, गुवाहाटी : असम में भाजपा सरकार के शासनकाल के दौरान पिछले छह सालों में आतंकियों और जेहादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। 2016 से अबतक राज्य में 84 जेहादियों और आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के 35, हिजबुल मुजाहिद्दीन के 9 और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के 40 जेहादियों और आतंकियों शामिल है। इसकी जानकारी विधानसभा में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने दी। विपक्षी नेता देवब्रत सैकिया ने राज्य में पिछले 2016 से अबतक उग्रवादियों, जेहादियों और आतंकियों की गिरफ्तारी को लेकर सरकार से लिखित सवाल पूछा था। जिसपर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गिरफ्तार किए गए एबीटी के 40 जेहादियों में से 10 का मदरसे से ताल्लुक है। ये सभी जेहादी मदरसे, मस्जिद, जलसा और धर्मियसभाओं में मुसलमान युवकों को जेहाद के लिए उकसाते थे। इसके लिए जेहाद से संबंधित पुस्तिका को भी ये लोग युवकों के बीच वितरित किया करते थे। उन्होंने कहा कि सभी के खिलाफ अदालत में मामला लंबित है। वहीं 2016 से अबतक अल्फा स्वाधीन सहित अन्य विद्रोही संगठनों में 1,561 युवक युवती शामिल हुए है और 7 हजार 935 उग्रवादियों ने सरेंडर किया है। उन्होंने कहा कि सर्वाधिक 811 युवक-युवती एनडीएफबी में शामिल हुए, हालाकी अब एनडीएफबी के सभी गुट मुख्यधारा में लौट चुके है। वहीं पिपल्स डेमोक्रेटिक काउंसिल ऑफ कार्बी आंग्लांग (पीडीसीके) में 351 युवक युवती शामिल हुए थे, परंतु अब उग्रवादी संगठन पीडीसीके भी मुख्यधारा में लौट चुका है। परंतु सबसे बड़ी चिंता का विषय 203 युवक युवतियों को लेकर है, जो परेश बरुवा नेतृत्व वाले अल्फा स्वाधीन में शामिल हुए है। अल्फा स्वाधीन विभिन्न सोशल मीडिया माध्यम से भी युवाओं को संगठन में भर्ती होने के लिए उकसा रहा है। असम पुलिस विशेष शाखा ने ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए साइबरडोम प्रोजेक्ट के तहत सोशल मीडिया पर निरीक्षण कर रहे है। 2021-22 के बीच सोशल मीडिया पर देशविरोधी 990 पोस्ट खोज निकाले गए है। 100 से अधिक मामले दर्ज किए गए है, जिसके आधार पर 85 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 581 युवक-युवतियों को उनके अभिभावक की मौजूदगी में काउंसलिंग की गई है और 400 से अधिक आपत्तिजनक पोस्ट को सोशल मीडिया से डिलीट किया गया है।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more