असम, गुवाहाटी : असम की प्रमुख शहर गुवाहाटी के जालुकबाड़ी इलाके में देर रात करीब 1 बजे हुए एक भीषण सड़क हादसे में असम अभियांत्रिकी महाविद्यालय (एईसी) के कम से कम सात छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। गुवाहाटी के संयुक्त पुलिस आयुक्त थुबे प्रतीक विजय कुमार ने मीडिया को बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक पुलिस ने पाया है कि मरने वाले छात्र हैं। उन्होंने बताया कि ये भीषण सड़क हादसा उस वक्त हुई जब एईसी के छात्र एक स्कॉर्पियो कार (एएस 01 जीसी 8829) में यात्रा कर रहे थे। सड़क दुर्घटना कार के चालक के वाहन पर नियंत्रण खो देने के बाद हुई। जिसके बाद स्कॉर्पियो जालुकबारी फ्लाईओवर पर खड़ी एक बोलेरो डीआई पिकअप वैन (एएस 01 जीसी 8829) से टकराने के बाद एक डिवाइडर से टकरा गई। बताया जाता है कि इस कार्ड में 10 छात्र सवार थे जिसमें से 7 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीन घायल छात्रों को तत्काल गुवाहाटी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया।मृतकों की शिनाख्त गुवाहाटी से अरिंदम भल्लाल, गोलाघाट से निओर डेका, चराइदेव से कौशिक मोहन, नगांव से उपांग्शु शर्मा, माजुली से राजकिरण भुइयां, डिब्रूगढ़ से इमोन गयान एवं मंगलदै से कौशिक बरुवा के रूप में की गई है। गंभीर अवस्था में अस्पताल के आईसीयू में भर्ती छात्रों की शिनाख्त अर्पण भुइयां, मृण्मय बोरा (जोरहाट) एवं अर्नब चक्रवर्ती (बंगाईगांव) के रूप में हुई है।
असम विधानसभा का बजट 17 फरवरी से
असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा का इस वर्ष का बजट सत्र 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। राज्यपाल...
Read more