असम, गुवाहाटी, 23 जून (ख.सं.)। मणिपुर में जारी हिंसा पर पूर्वोत्तर छात्र संगठन (नेसो) ने एक बार फिर चिंता प्रकट करते हुए केंद्र व राज्य सरकार से मणिपुर में तत्काल शांति बहाल करने के लिए सभी संभव कदम उठाने की अपील की है। नेसो ने कहा कि इस संकट की घड़ी में वह मणिपुर की शांतिप्रिय जनता के साथ खड़ा है। नेसो अध्यक्ष सेमुअल जेवरा और सचिव मुथिउ जाबो ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि पिछले 45 दिनों से मणिपुर में हिंसा का सिलसिला जारी है। गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद भी मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार मणिपुर की हिंसा को रोकने में नाकाम रही है। मणिपुर में हिंसा के खात्मे और शांति बहाली के लिए नेसो 28 जून की शाम सातों राज्यों की राजधानियों में मोमबत्ती जलाएगा। छात्र नेताओं ने कहा कि मणिपुर की परिस्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुपी साध रखी है। मोदी को इस पर अपनी अपनी चुपी तोड़कर फलप्रद कदम उठाने चाहिए। नेसो के सलाहकार डॉ. समुज्ज्वल कुमार भट्टाचार्य ने कहा कि पूर्वोत्तर की जनता मणिपुर में हिंसा का खात्मा और शांति व कानून व्यवस्था का बहाली चाहती है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हिंसा को रोकने में केंद्र व राज्य दोनों ही सरकारें नाकाम रही है। केंदरीय गृह मंत्री के मणिपुर भ्रमण के बाद भी वहां हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। प्रधानमंत्री जिसे अष्टलक्ष्मी कहते हैं, वह क्षेत्र हिंसा की आग में दहक रहा है और प्रधानमंत्री ने चुपी साध रखी है।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more