असम, गुवाहाटी : असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) के पूर्व प्रधान परीक्षा नियंत्रक (पीसीई) बाबुल सहरिया को भर्ती घोटाला मामले की जांच कर रही समिति ने नोटिस दिया है। सेवानिवृत्त न्यायाधीश बिपलब कुमार शर्मा की अध्यक्षता वाली जांच समिति ने सीसीई 2014 में हुए एपीएससी परीक्षा घोटाला मामले में नए तथ्यों का खुलासा किया। सहरिया, जिन्होंने 2016 और 2018 के बीच पीसीई के रूप में कार्य किया, को 15 दिनों के भीतर पैनल के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। वह मुख्य परीक्षा के साथ-साथ 2014 में परिणामों की घोषणा के प्रभारी भी थे। पूर्व पीसीई के पास स्ट्रांग रूम की जिम्मेदारी भी थी। सहरिया पर आरोप है कि घोटाले की पूरी जानकारी होने के बाद भी वह सामने नहीं आए। गौरतलब है कि इससे पहले एक अन्य पूर्व प्रधान परीक्षा नियंत्रक और वर्तमान एपीएससी केअध्यक्ष भरत भूषण देव चौधरी को भी इस मामले में नोटिस दिया था।
बाजाशेयरर रहा बंद
नई दिल्ली : इस्लाम धर्म लंबियों का पवित्र त्योहार ईद उल फितर के मौके पर आज नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)...
Read more