असम, गुवाहाटी : असम राज्य में लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्र के परिसीमन की प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए चुनाव आयोग की पूरी टीम आज से राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचेगी। चुनाव आयोग की टीम असम में हितधारकों के साथ परिसीमन प्रस्तावों के मसौदे के संबंध में उठाए गए सुझावों और शिकायतों पर चर्चा करेगी। चुनाव आयोग की टीम विभिन्न राजनीतिक दलों और नागरिक समाज संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेगी। चर्चा के लिए बैठक का आयोजन गुवाहाटी के पंजाबाड़ी स्थित श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में की जाएगी। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) अनुराग गोयल ने बताया कि इसके अलावा चुनाव आयोग की टीम राज्य में विधानसभा और लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में प्रस्तावित परिवर्तनों के संबंध में आशंकाओं को दूर करने के उद्देश्य से हितधारकों के साथ जिलेवार परामर्श भी करेगी। उन्होंने बताया कि राज्य में पहुंचने के बाद चुनाव आयोग की टीम कोकराझाड़, चिरांग, बाक्सा, उदालगुड़ी, कार्बी आंग्लांग, पश्चिम कार्बी आंग्लांग और डिमा हसाओ जिलों के अंतर्गत आने वाले चुनाव क्षेत्रों की सीमाओं में बदलाव की आशंकाओं पर हितधारकों के साथ परामर्श करेगी। यह बैठक दोपहर 2 बजे से आरंभ होगी और देर शाम तक चलेगी। अगले दिन चुनाव आयोग की टीम धुबड़ी, ग्वालपाड़ा, दक्षिण सालमारा, बंगाईगांव, बरपेटा, नलबाड़ी, कामरूप, कामरूप (महानगर), नगांव, शोणितपुर, मोरिगांव और दरंग जिलों के हितधारकों के साथ चर्चा करेगी। इन जिलों पर चर्चा के लिए सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित की गयी है। 3.30 बजे से आयोग राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेगी। 21 जुलाई को चुनाव आयोग की टीम डिब्रुगढ़, तिनसुकिया, धेमाजी, लखीमपुर, शिवसागर, जोरहाट, चराइदेव, गोलाघाट और माजुली के दलों और संगठनों के साथ चर्चा में शामिल होगी। इन जिलों के लिए बैठक सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक निर्धारित की गयी है। गोयल ने सभी दल-संगठनों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निधार्र्रित समय के भीतर अपनी प्रतिक्रियाएं देने का अनुरोध किया है। यहां उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि परिसीमन प्रक्रिया के खिलाफ कई राजनीतिक दल, राजनीतिक नेता एवं संगठनों ने पहले ही सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने वितरित किये रोजगार मेले में 51 हजार नियुक्ति पत्र
नई दिल्ली : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत सरकारी...
Read more