असम, गुवाहाटी: असम में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधीन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून 2013 के तहत 5894478 राशन कार्ड है। इन राशन कार्ड के विपरीत हिताधिकारीओं की संख्या 25117054 है। कांग्रेस के विधायक भरत नरह के एक सवाल के जवाब में विभागीय मंत्री रंजीत कुमार दास ने यह जानकारी असम विधानसभा में दी।
उन्होंने यह भी बताया कि योग्य पात्र को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए अपात्र व्यक्तियों को अपना राशन कार्ड जमा कराने को कहा गया है। विभाग की ओर से संबंधित जिला को इस बारे में पत्र प्रेषित किया गया है। अब तक किसी अपात्र व्यक्ति ने अपना राशन कार्ड नहीं जमा कराया तो उनके खिलाफ अगले महीने से कार्रवाई शुरू की जाएगी।
वही मंत्री ने कांग्रेस विधायक अब्दुर रहीम अहमद के एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि कंप्यूटराइजेशन ऑफ टारगेट पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम के अंश के रूप में जरूरतमंद हिताधिकारी यों की शिनाख्त के लिए राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक होना अनिवार्य है। इसके अलावा एक देश एक राशन कार्ड व्यवस्था की सफलता के लिए भी यह व्यवस्था बेहद जरूरी है।