असम, गुवाहाटी: असम विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक लेहुराम बोडो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। तामूलपुर से यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल यूपीपीएल की टिकट पर पहली बार विधायक बने बोडो का ऑक्सीजन स्तर गिरने के वे काफी कमजोर महसूस कर रहे थे।
इसके बाद उन्होंने तामूलपुर प्राथमिक चिकित्सालय में अपनी जांच करवाई। रैपिड एंटीजन टेस्ट में वे पॉजिटिव पाए गए। उनकी शारीरिक अवस्था को देखते हुए उन्हें गुवाहाटी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जीएमसीएच) में स्थानांतरित किया गया है।
इससे पहले आमगुरी के विधायक प्रदीप हजारिका भी कोविड-19 पॉजिटिव हुए हैं। उनका इलाज शिव सागर के आदर्श चिकित्सालय में चल रहा है।