असम, गुवाहाटी: राज्य में कोरोना संकट के बीच असम पुलिस ने अकेले रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। पुलिस की ओर से इनके लिए हेल्पलाइन की व्यवस्था की गयी है।
कर्फ्यू के दौरान अगर कोई टीकाकरण के लिए जाना चाहता है तो उनको आवाजाही की सुविधा प्रदान की जाएगी। यदि वरिष्ठ नागरिक अकेला और जरूरतमंद है, तो उसकी स्वास्थ्य की जांच के लिए व्यक्तिगत यात्रा की भी व्यवस्था की जाएगी। यह सेवा आवश्यक आपूर्ति और दवाओं की सुविधा के लिए भी उपलब्ध होगी।
ऐसे बेसहारा वरिष्ठ नागरिक अपनी मदद के लिए व्हाट्सएप नंबर 6026900973, 6026900976 और 6026900968 पर अपना संदेश भेज सकते हैं। असम पुलिस इन हेल्पलाइन नंबर पर मिले संदेश को गंभीरतापूर्वक लेते हुए ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को तत्काल मदद पहुंचाएगी।
हालांकि यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि यह सेवाएं केवल अकेले और जरूरतमंद बुजुर्गों के लिए ही होगी।