असम, गुवाहाटी : असम के नगांव के नोनोई इलाके में तो देर रात पुलिस मुठभेड़ हुई, जहां एक ड्रग तस्कर के घायल होने की खबर है। घायल ड्रग तस्कर की पहचान आर के हॉपकिंसन के रूप में हुई है। वह मणिपुर का रहने वाला बताया जाता है। मुठभेड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ध्रुव बोरा के नेतृत्व में एक अभियान के दौरान हुई।
वे जिस ऑल्टो वाहन में यात्रा कर रहा था, उसमें से 2 करोड़ रुपये की हेरोइन भी जब्त की गई है। राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था जीपी सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ड्रग्स की तस्करी दीमापुर से की गई थी। वहीं दूसरी ओर एक अन्य घटना में असम के कार्बी आंगलोंग के लाहौरीजन इलाके में सुरक्षा बलों और ड्रग माफिया के बीच मुठभेड़ हुई।
फायरिंग में एक ड्रग तस्कर घायल हो गया, जब वह भागने की कोशिश कर रहा था। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। मौके से एक पिस्टल और गोला बारूद भी बरामद किया गया है। साथ ही 2 करोड़ रुपये की करीब 600 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई।