असम, गुवाहाटी: प्रदेश भाजपा ने कोविड-19 परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपये का वित्तीय अनुदान दिया है। प्रदेशाध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री रंजीत कुमार दास के नेतृत्व में गए एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के हाथों में यह चेक सौंपा।
इस दौरान सांगठनिक महासचिव फनी शर्मा, सांसद एवं महासचिव तपन गोगोई, पल्लब लोचन दास, उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव जयंत मल्ल बरूवा, कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ,मुख्य प्रवक्ता रूपम गोस्वामी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि इस दौरान एक बैठक भी आयोजित की गई जिसमें पार्टी के संगठन के कामकाज के साथ-साथ भविष्य की रणनीतियों पर भी चर्चा की गई।