असम, गुवाहाटी : राज्य सरकार अगले शैक्षणिक वर्ष से नई शिक्षा नीति-2020 लागू करने को लेकर अपनी तत्परता तेज कर दी है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए रूपरेखा को मंत्रिमंडल की बैठक ने हरी झंडी दिखाई है। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक के एक अन्य फैसले के तहत राज्य के चाय बागान इलाकों में स्थापित 119 में से 96 चाय बागान आदर्श विद्यालयों का उद्घाटन 25 और 26 मई को एक साथ किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगू ने बताया कि नई शिक्षा नीति-2020 (एनईपी-2020) लागू करने के उद्देश्य से पाठ्यक्रम प्रस्तुत करने का जिम्मा विश्वविद्यालयों को दिया गया था। विश्वविद्यालयों ने इसकी रूपरेखा प्रस्तुत कर राज्य शिक्षा आयोग के पास भेज दिया जाएगा और एक साल के भीतर सभी विश्वविद्यालयों को इसे लागू करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि एनईपी-2020 लागू करने के मामले में कर्नाटक और मध्यप्रदेश के बाद असम तीसरा राज्य है।