गुवाहाटी। असमिया लघु फिल्म खगुन (गिद्ध) को 21वें न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित करने के लिए चुना गया है। यह महोत्सव 4 से 15 जून आयोजित होगा। वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए महोत्सव वर्चुअल आयोजित होगा।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक उत्पल बरपुजारी मैं इसका निर्देशन किया है। फिल्म लेखक-पत्रकार मनोज कुमार गोस्वामी के इसी शीर्षक से लिखी गई लघु कहानी पर आधारित है। इस महोत्सव के लिए पूरे भारत से 15 भाषाओं में 58 फीचर फिल्मों, वृत्तचित्रों और लघु फिल्मों को चुना गया है।
इससे पूर्व इस लघु फिल्म ने 13वें गुवाहाटी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता था और तिरुवनंतपुरम में 14वें साइन्स फेस्टिवल में भी प्रदर्शित किया गया था।
इस फिल्म में संजीव हजारिका और धनंजय नाथ जैसे अनुभवी अभिनेता के साथ ही रिमझिम डेका और अंकिता शांडिल्य जैसी युवा प्रतिभाए और बाल कलाकार कपिल गारो, अनुराग राभा, फणीभूषण राभा और आशिह राभा ने अभिनय किया है।