जम्मू कश्मीर: भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा के कानाचक्क क्षेत्र के गांव कुकरिया में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकी के पास संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे असम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। संदिग्ध युवक से पूछताछ के बाद बीएसएफ ने उसे कानाचक्क पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया।
बताया जाता है कि कल सुबह कुकरिया गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने वहां तैनात बीएसएफ की 12 बटालियन के जवानों को एक अज्ञात व्यक्ति के वहां संदिग्ध अवस्था में घूमने की सूचना दी। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उस युवक को धर दबोचा। दें उसकी पोस्ट के पास घूम रहा है। युवक की पहचान असम के धुबड़ी जिले के बिलासिपाड़ा के काजीपाड़ा के नजमूल हक के रूप में की गई है।
31 वर्षीय युवक का कहना है कि वह काम की तलाश में जम्मू आया था। उसे एक निजी रोजगार दिलवाने वाली कंपनी ने जम्मू में किसी के घर पर काम करने के लिए भेजा था। जम्मू में पहुंचते ही वह भूलवश आईबी के नजदीक पहुंच गया है। पुलिस ने युवक के गृह जिले की पुलिस से संपर्क कर उसके बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दी है।
फिलहाल युवक पुलिस हिरासत में ही है। गौरतलब है कि जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले के बाद से ही सीमाई क्षेत्र में पहाड़ा पहाड़ा लगा दिया गया है। सीमा के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूमने वाले किसी भी व्यक्ति को देखते ही पुलिस को सूचित करने का आदेश दिया गया है। आसपास के गांव वालों को भी लगातार निगरानी रखने की बात कही गई है ताकि कोई अनजान व्यक्ति वहां प्रवेश न कर पाए।