नई दिल्ली : पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई राज्यों में फिर मौसम बिगड़ सकता है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम यूपी, चंडीगढ़ में आज व अगले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में कुछेक स्थानों पर वर्षा के आसार हैं। दिल्ली में बादल छा सकते हैं और आज शाम तक हल्की वर्षा हो सकती है। बारिश के कारण इन राज्यों में एक बार फिर तापमान लुढ़क सकता है और ठिठुरन बढ़ सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में कल पारा सामान्य से दो डिग्री नीचे रहा। राजधानी में कोहरा छाया रह सकता है, इसके कारण आज सुबह दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनें देर हो सकती हैं। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली की सुबह घने कोहरे में लिपटी व आंशिक रूप से बादलों से ढंकी हो सकती है। मौसम विभाग ने नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों में बारिश की संभावना जताई है।
विक्षोभ के कारण आज दक्षिण पश्चिम राजस्थान में नम हवाओं का एक दबाव बन सकता है। इसके कारण जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा व भरतपुर में 21 जनवरी की रात से हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है व बिजली गिर सकती है। अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक, बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर व पाली जिलों में गरज चमक व बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।
जयपुर, अलवर, सीकर, चुरू में कुछेक स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। अगले दो दिनों में जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट वर्षा या बर्फबारी की संभावना है। वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 22 और 23 जनवरी को व्यापक वर्षा का अनुमान है।
पंजाब में अलग-अलग क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना है। इसी तरह 22 जनवरी को और 24 जनवरी को असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना है। दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवात के असर से अगले चार-पांच दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल में हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।