असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा का एक प्रतिनिधिमंडल छह दिवसीय विशेष यात्रा पर 15 नवंबर को बांग्लादेश के लिए रवाना होगा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी करेंगे। बताया जाता है कि इस प्रतिनिधिमंडल में कुल 37 विधायक होंगे। कई विधायकों से पूछे जाने पर उन्होंने इसकी पुष्टि की है। उनका कहना था कि बांग्लादेश की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती के साथ संबंध रखते हुए यह यात्रा सांस्कृतिक आदान प्रदान के उद्देश्य से किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रतिनिधिमंडल में उत्पल बोरा, अजय रॉय, विजय मालाकार, शिबू मिश्रा, द्विपायन चक्रवर्ती, रूपज्योति कुर्मी, विश्वजीत फुकन, रूपेश ग्वाला, विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया और विपक्ष के उपनेता रकीबुल हुसैन शामिल हैं। कांग्रेस के वाजेद अली चौधरी, कमलाक्ष दे पुरुकेस्थ, रेकिबुद्दीन अहमद, बसंत दास, शिवामणि बोरा, अब्दुर रशीद मंडल, डॉ. आसिफ मोहम्मद नजर, प्रदीप सरकार और दिगंत बर्मन के अलावा असम गण परिषद (अगप) के वरिष्ठ विधायक रमेंद्र नारायण कलिता, भवेंद्र नाथ भराली, सीपीआईएम विधायक मनोरंजन दास के साथ उनकी पत्नी स्वर्णलता दास, निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई, एआईयूडीएफ के अमीनुल इस्लाम, करीमुद्दीन बर्भुइया, सुजामुद्दीन लस्कर, अशरफुल हुसैन और निजामुद्दीन चौधरी, यूपीपीएल के विधायक गोविंद बसुमतारी, जालेन दैमारी, जयंत बसुमतारी और लॉरेंस इसलारी भी बांग्लादेश की यात्रा करेंगे।
इस यात्रा के दौरान दो सांस्कृतिक दल बिहू एवं बगरुम्बा नृत्य के कलाकार भी जाएंगे। प्रत्येक दल में 8 लोग शामिल होंगे। उनके साथ विधानसभा सचिवालय के कई अधिकारी के भी जाने की पुष्टि हुई है।