नई दिल्ली। बसवराज सोमप्पा बोम्मई कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे। आज शाम बंगलूरू में हुई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री और पार्टी पर्यवेक्षक धर्मेंद्र प्रधान ने उनके नाम का एलान कर दिया।
78 साल के येदियुरप्पा की तरह 61 साल के बोम्मई भी लिंगायत समुदाय से आते हैं। वे येदुरप्पा सरकार में गृह मंत्री रहे हैं। बोम्मई को येदियुरप्पा का भरोसेमंद माना जाता है।गृह मंत्री होने के नाते सरकार में उनकी नंबर दो की हैसियत रही। आज भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले बोम्मई ने येदियुरप्पा से मुलाकात की, जो करीब 20 मिनट चली।
जब विधायक दल की बैठक शुरू हुई तो येदियुरप्पा ने ही उनके नाम का प्रस्ताव रखा। येदियुरप्पा एक बार पार्टी से बगावत कर चुके हैं। ऐसे में अगले मुख्यमंत्री के रूप में उनकी पसंद पर मुहर लगने से पार्टी में टूट का डर नहीं रहेगा।