मध्य प्रदेश, भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 30 अक्तूबर को उज्जैन में कार्तिक मेला प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित कर सकते हैं। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का एलान होने के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली चुनावी सभा होगी। पार्टी ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उज्जैन आए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भी इसके संकेत दिए हैं। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कभी अपने सहयोगियों को सम्मान नहीं दिया, जबकि अपने लिए हमेशा सम्मान करने की बात कही है। कमलनाथ का यह बयान कि कौन अखिलेश, किसी राजनेता के लिए बहुत ही पीड़ादायक बयान है। उन्होंने कहा कि अखिलेश पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं और वह कोई छोटे-मोटे नेता नहीं हैं। कमलनाथ को इस बयान के लिए अखिलेश यादव से माफी मांगनी चाहिए।
बापू को अर्पित की गई श्रद्धांजलि
नई दिल्ली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 155वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी, नेता प्रतिप्रक्ष राहुल गांधी...
Read more