मध्य प्रदेश, भोपाल : राज्य में डेंगू का कहर जारी है। स्वास्थ्य विभाग मामले से निपटने में पूरी तरह नाकाम नजर आ रहा है। राजधानी भोपाल में डेंगू के 14 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ यह आंकड़ा 775 पर पहुंच गई है। स्वास्थ विभाग का अनुमान था कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी वैसे वैसे डेंगू मरीजों की संख्या में गिरावट आने लगेगी। लेकिन ठंड बढ़ने के बावजूद डेंगू के प्रकोप के कोई कमी नहीं आई है। ऐसे में के विभाग के सारे दावे की हवा निकल गई है। मालूम हो कि इस साल राजधानी में बीते साल के मुकाबले डेंगू के ज्यादा मरीज हैं। साल 2022 में डेंगू के 675 मामले सामने आए थे, जबकि इस साल ये संख्या 775 पर पहुंच गई है। पिछले साल के मुकाबले अब तक 100 मरीज अधिक डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। इधर स्वास्थ विभाग डेंगू पर काबू पाने की बात कर रहा है, लेकिन हकीकत में विभाग की तमाम कोशिशें नाकाम होती दिख रहीं हैं। डेंगू से बचने के लिए अपने आस पास सफाई रखें। मच्छरों को पनप ने न दें, दवा का छिड़काव करें।
सोनोवाल तीन दिवसीय सिंगापुर यात्रा पर
नई दिल्ली : केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल सिंगापुर समुद्री सप्ताह में भाग लेने के लिए सिंगापुर...
Read more