बिहार, मुजफ्फरपुर : राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में एक फैक्ट्री का बायलर फटने की वजह से छह लोगों के मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की सूचना है। बायलर फटने की वजह से जोरदार धमाका हुआ और आसपास के इलाका पूरी तरह दहल गया। सूत्रों के मुताबिक करीब चार किलोमीटर तक इसके झटके महसूस किए गए।
लोगों के कई घरों के दरवाजे और खिड़की तक हिल गए। बताया जाता है कि फैक्ट्री में नूडल्स बनाया जाता था और यह पूरी तरह से तबाह हो गई है। मुजफ्फरपुर के एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि अभी तक इस घटना में घायल और मृत लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों को सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच पहुंचाया गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही घायलों का ठीक ढंग से इलाज भी कराया जाएगा। वहीं बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। जिला प्रशासन के साथ-साथ उद्योग विभाग के अफसर भी मौके पर मौजूद हैं।