पल्सर नई दिल्ली : देश में आज पेट्रोल के दाम 50 पैसे बढ़ा दिए गए हैं। वहीं डीजल के दाम 55 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए। आज सुबह 6 बजे से दिल्ली में पेट्रोल 99.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल की कीमत 90.42 प्रति लीटर। गौरतलब है कि 22 मार्च से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं, जो अबतक लगभग 3.70 रुपये बढ़ चुके हैं।
माना जा रहा है कि जब तक रूस और यूक्रेन का युद्ध खत्म नहीं होता, दाम ऐसे ही बढ़ते चले जाएंगे। ऐसे में महंगाई और बढ़ने की संभावना है। 5 राज्यों में चुनाव नतीजों के आने के बाद से दाम में बढ़ोतरी जारी है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में पेट्रोल का दाम 98.46 रुपये प्रति लीटर बताया जा रहा है। वहीं डीजल का दाम 90.01 रुपये प्रति लीटर। अलग-अलग शहरों में लगे कर के अनुसार, तेल की कीमतों में भी बदलाव आ सकता है। पेट्रोल की कीमतों में 60 फीसदी हिस्सा केंद्रीय उत्पाद शुल्क और राज्यों के कर का होता है, जबकि डीजल में ये 54 फीसदी होता है। पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होता है, ये कीमतें अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और विदेशी विनिमय दर के आधार पर तय होती हैं।