बिहार, पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपनी 14वीं यात्रा पर निकलेंगे। इस यात्रा का नाम समाधान यात्रा रखा गया है। संभवत: वे जनता के उन समस्याओं का समाधान इस यात्रा के जरिए निकालेंगे, जो 17 वर्षों के उनके कार्यकाल के बाद भी बनी हुई हैं। यात्रा का पहला पड़ाव पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर होगा। 7 फरवरी तक मुख्यमंत्री पूरे बिहार में घूमेंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री इससे पहले भी 13 यात्राएं कर चुके हैं। मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अभी 29 जनवरी तक का कार्यक्रम जारी किया गया है। मुख्यमंत्री की इस यात्रा में सभी संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री के साथ वहां के निवासी मंत्री भी मौजूद रहेंगे। इस बीच मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। संतपुर सोह पंचायत के दुरूआबारी गांव स्थित दलदलिया पोखरे की चारों तरफ पाथवे समेत अन्य कार्य किये गए हैं। इतना ही नहीं जिला प्रशासन ने आदिवासी बहुल गांव दरुआब हर घर के दरवाजे पर पेवर ब्लॉक लगाया है।
भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त
मणिपुर, इंफाल : राज्य में सुरक्षा बलों ने पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में अपने लगातार...
Read more