बिहार, पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तमिलनाडु जाएंगे, जहां वे राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात करेंगे। नीतीश 20 जून को तमिलनाडु के लिए रवाना होंगे और वे 21 जून को पटना वापस आ जाएंगे। नीतीश तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। गौरतलब है कि 23 जून को पटना में विपक्षी एकजुटता की बैठक होनी है, जिसमें देशभर के कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं। नीतीश की कोशिश है कि इस बैठक में विपक्षी एकता को लेकर मजबूत फैसले लिए जाएं और उस फैसले को लागू कराने के लिए रणनीति पर भी तैयारी की जाय। उधर भाजपा नेताओं ने कहा कि विपक्षी दलों को एक मंच पर लाकर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहें हैं,पर इन विपक्षी दलों को एक मंच पर लाना इतना आसान नहीं है और नीतीश का सपना मुगेंरी लाल के हसीन सपने की तरह ही है,हलांकि नीतीश खुद के पीएम उम्मीदवार होने की बात का लगातार खंडन कर रहें हैं। नीतीश के शब्दों में कहें तो वे सिर्फ भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एक मंच पर लाना चाहतें हैं ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव में कड़ी टक्कर देकर परास्त किया जा सके।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more