बिहार, पटना : विपक्षी एकता की बैठक से पहले कल देर रात राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीम लालू प्रसाद यादव अचानक मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए। वहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। उनका हालचाल जाना। लंबे अरसे के बाद अचानक मुख्यमंत्री आवास पहुंचे लालू 22 मिनट तक वहां रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में बातचीत की। सूत्रों की मानें तो विपक्षी एकता की बैठक को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। गुर्दा हस्तांतरित करवाकर पटना लौटे लालू पहले से अधिक स्वस्थ नजर आ रहे हैं। हालांकि चिकित्सकों ने उन्हें काफी एहतियात बरतने को कहा है। उनके करीबी लोगों का कहना है कि बिहार की हर गतिविधि का राजद अध्यक्ष लगातार जानकारी रख रहे हैं। विपक्षी एकता की बैठक पर लालू पूरी नजर बनाए हुए हैं। उन्हें मुख्यमंत्री की तबीयत के बारे में पता चला तो फौरन उनसे मिलने पहुंचे। विपक्षी एकता की बैठक को लेकर न्यौता देने के लिए मुख्यमंत्री को तमिलनाडु जाना था। लेकिन, स्वास्थ्य कारणों से उनका दौरा अचानक रद्द हो गया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मंत्री संजय झा तमिलनाडु जाकर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मिले थे। बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री की तबीयत खराब है, इसलिए वह तमिलनाडु नहीं जा सके।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more