हरियाणा, चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने आज से एक बार फिर सरकारी दफ्तरों में बायोमेट्रिक सिस्टम वापस चालू करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से भी अधिक समय से यह व्यवस्था है बंद थी। संक्रमण के फैलने के खतरे को देखते हुए इसे बंद कर दिया गया था।
वर्क फ्रॉम होम कल्चर के कारण न सिर्फ प्राइवेट बल्कि कई सरकारी विभागों में भी घर से ही काम चल रहा था। चूंकि अब एक बार फिर व्यवस्थाएं सामान्य होने लगी हैं तो काम भी आफलाइन मोड पर शुरू हो गया है। ऐसे में सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों के लेटलतीफे पर लगाम कसने के लिए आज से इसे फिर लागू कर रही है।
अब सरकारी कर्मचारियों का समय पर आना जाना शुरू होगा। मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से इस दिशा में आदेश पारित कर दिए गए हैं। इसके अलावा जो बायोमेट्रिक मशीनें बंद पड़ी हैं उन्हें भी ठीक करवाया जाएगा। मालूम हो कि 2020 के 5 मार्च को कोरोना संक्रमण के कारण बायोमेट्रिक सिस्टम को बंद कर दिया गया था।