असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा की 5 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन ने विपक्षी दलों को धूल चटाते हुए एकतरफा जीत दर्ज की है। आज घोषित नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 3 और उसकी सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) ने 2 सीटों पर जीत का परचम लहराया है।
गौरतलब है कि इस साल अप्रैल में हुए चुनाव में इन 5 सीटों में से 2 पर कांग्रेस और एक पर एआईयूडीएफ ने कब्जा था। चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार भवानीपुर सीट पर भाजपा के फणिधर तालुकदार ने 25641 वोटों के अंतर से विजय हासिल की हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के शैलेंद्र नाथ दास को हराया। दूसरी ओर मरियानी से रूपज्योति कुर्मी ने 40104 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की।
उल्लेखनीय है कि कुर्मी ने पिछला चुनाव इसी सीट से कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था और जीत हासिल की थी। बाद में उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ले ली। इस बार उन्होंने भगवा दल के टिकट पर चुनाव लड़ा और बड़े अंतर से जीत हासिल की। कुर्मी को जहां 55489 वोट मिले, वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के लुहित कुंवर को महज 15385 वोट ही मिले।
इसी प्रकार थावरा विधानसभा से सुशांत बरगोहाईं 30561 मतों के अंतर से विजयी हुए। उन्होंने भी पिछला चुनाव कांग्रेस की टिकट पर जीता था। बाद में वे पाला बदलकर भाजपा में शामिल हो गए। उपचुनाव में उन्होंने अपना जलवा बरकरार रखते हुए 54956 वोट हासिल किये। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राइजर दल के नेता धैर्य कुंवर को 24395 मत से ही संतोष करना पड़ा। दूसरी ओर इन चुनाव में भाजपा के सहयोगी यूपीपीएल ने भी अपना जलवा बरकरार रखते हुए गोसाईंगांव और तामुलपुर सीटों पर आराम से कब्जा जमा लिया। गोसाईंगांव में पार्टी के उम्मीदवार जीरोन बसुमतारी ने 28252 मतों के विशाल अंतर से जीत हासिल की।
उन्होंने जहां 58769 वोट हासिल किये, वहीं कांग्रेस के ज्वेल टुडू को 30517 वोट ही मिले। दूसरी तरफ तामुलपुर से जोलेन दैमारी ने 57,059 से अधिक वोटों से जीत हासिल कर विपक्ष के उम्मीदवार को पूरी तरह से हाशिए पर धकेल दिया। निर्दलीय उम्मीदवार गणेश कछारी को 29619 वोट ही मिल पाये। गौरतलब है कि आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई और रुझान में ही स्पष्ट हो गया कि सत्तारुढ़ दल की जीत पक्की है।
गठबंधन दल की इस जीत के साथ 126 सदस्यीय असम विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या बढ़कर 62 और यूपीपीएल की सात हो गयी है। सत्तारूढ़ गठबंधन में दूसरे सहयोगी, असम गण परिषद (अगप), जिसने उपचुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था, उसके नौ विधायक हैं। विपक्षी खेमे में कांग्रेस का संख्या बल 27 है। वबीं एआईयूडीएफ के 15, बीपीएफ के तीन और माकपा का एक विधायक है और एक निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं। उधर सर्वानंद सोनोवाल केइस्तीफे के बाद रिक्त माजुली सीट पर उपचुनाव होना बाकी है।