तमिलनाडु, चेन्नई : तमिलनाडु के शहरी निकाय चुनावों में सत्ताधारी द्रमुक ने मजबूती दिखाते हुए सबसे अधिक सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक की वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव और पिछले विधानसभा चुनाव की तरह ही राजनीतिक जमीन खिसकती दिखी।
भाजपा ने दक्षिण में कमल खिलाते हुए 300 सीटों पर जीत दर्ज अपनी स्थिति मजबूत की। चुनावों में एमके स्टालिन की सत्ताधारी पार्टी ने अन्नाद्रमुक को दूसरे स्थान पर धकेलते हुए 60 फीसदी से अधिक मत हासिल किया। द्रमुक ने निगम वार्डों में 952, नगरपालिका में 2360 और शहरी पंचायतों में 4389 सीटों पर जीत दर्ज की। इनमें पूर्व मुख्यमंत्रियों पलानीसामी और ओ. पनीरसेल्वम के गृह क्षेत्रों की सीटें भी शामिल हैं।
सभी निर्वाचित पार्षदों को दो मार्च को शपथ दिलाई जाएगी और मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 4 मार्च को होगा। द्रमुक की यह जीत एमके स्टालिन के नौ महीने के शासन को समर्थन करती दिखी, वहीं दशकों राज करने वाली अन्नाद्रमुक का प्रभाव कम होता दिखा।
चुनाव परिणामों से उत्साहित मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा लोगों ने सरकार पर भरोसा जताया है, जनता ने विपक्षियों के उन दावों को नकार दिया, जिसमें कहा गया था कि हमने विधानसभा चुनावों में लोक लुभावने वादे किए, लेकिन कार्य शुरू नहीं किए। 70 फीसदी वादों पर काम शुरू हो चुका है।