उत्तर प्रदेश, लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। कानपुर सहित आसपास के जिलों की कई सीटों पर पुराने चेहरों को तरजीह दी गई है। वहीं कन्नौज सीट पर भाजपा ने कानपुर के पूर्व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण पर भरोसा जताया है।
कानपुर देहात में अकबरपुर रनिया से प्रतिभा शुक्ला, सिकंदरा से अजीत पाल, बिल्लौर से राहुल बच्चा सोनकर को टिकट मिला है। कानपुर कल्याणपुर से नीलिमा कटियार, बिठूर से अभिजीत सिंह सांगा, गोविंद नगर से सुरेंद्र मैथानी, आर्य नगर सुरेश अवस्थी, किदवई नगर से महेश त्रिवेदी, सीसामऊ से सलिल बिश्नोई, कानपुर कैंट से रघुनंदन भदौरिया, महाराजपुर से सतीश महाना को टिकट मिला है।
महोबा से राकेश गोस्वामी, चरखारी से ब्रजभूषण राजपूत, बबेरू से अजय पटेल, नरैनी से ओम मणि वर्मा, बांदा से प्रकाश द्विवेदी, फतेहपुर से विक्रम सिंह, खागा से कृष्णा पासवान को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। इटावा से सरिता भदौरिया, बिधूना से रिया शाक्य, दिव्यापुर से लाखन सिंह, राजपूत तिर्वा से कैलाश सिंह राजपूत, छिबरामऊ से अर्चना पांडे, फर्रुखाबाद से मेजर सुनील दत्त, उन्नाव से पंकज गुप्ता, सफीपुर से बंबा लाल दिवाकर, बांगरमऊ से श्रीकांत कटिहार, पूर्वा से अनिल सिंह पर पार्टी ने भरोसा जताया है।