जम्मू: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लद्दाख भ्रमण से पूर्व जम्मू कश्मीर के टेक्निकल एयरपोर्ट में आज तड़के 1:27 बजे और 132 बजे करीब दो बम धमाकों से दहल गया। इसको लेकर पूरे घाटी में आतंक का माहौल व्याप्त है।
विस्फोट की खबर मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस फॉरेंसिक एवं बम स्क्वाड पहुंच कर घटना का जायजा लिया। पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में तब्दील कर जांच शुरू हो गई है। विस्फोट में दो लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों की पहचान अरविंद सिंह एवं एसके सिंह के रूप में हुई है। बम धमाकों की वजह से टेक्निकल एयरपोर्ट की बिल्डिंग को भी क्षति पहुंची है।
इस बीच जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने जम्मू हवाई अड्डे पर वायु सेना के अधिकार क्षेत्र वाले हिस्से में हुए दो धमाकों को आतंकवादी हमला करार दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि शुरूआती जांच में पता चला है कि टेक्निकल एयरपोर्ट के भीतर आज सुबह हुए बम धमाके ड्रोन की मदद से किए गए हैं।
ड्रोन की मदद से बम धमाके छत और जमीन पर पांच-पांच मिनट के अंतराल के उपरांत हुए हैं। छत में एक बहुत बड़ा छेद हो गया है। उधर भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया कि जम्मू वायुसेना स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में रविवार तड़के कम तीव्रता वाले दो विस्फोट होने की सूचना मिली। इनमें से एक विस्फोट में एक इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुंचा, जबकि दूसरा विस्फोट खुले क्षेत्र में हुआ।
वायुसेना ने कहा किसी भी उपकरण को कोई नुकसान नहीं हुआ। असैन्य एजेंसियों के साथ मिलकर जांच की जा रही है। दूसरी तरफ रक्षा मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में वायुसेना स्टेशन में आज हुई घटना के बारे में वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से बात की। एयर मार्शल विक्रम सिंह स्थिति का जायजा लेने जम्मू पहुंच गए हैं।