असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा का बजट सत्र 14 मार्च से 1 अप्रैल तक होगा। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए राज्य का बजट 16 मार्च को वित्तमंत्री अजंता नेउग द्वारा पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा सरकार के बजट में आत्मनिर्भर असम की झलक देखने को मिलेगी।
बजट पर चर्चा 17 मार्च एवं 21 मार्च को होगी। 15वीं विधानसभा का सत्र 11 दिवसीय होगा। बजट सत्र की शुरुआत 14 मार्च को सुबह 9.30 बजे राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी के अभिभाषण से होगी। इसमें सरकार के एक साल के काम और आगामी वित्तीय वर्ष का रोडमैप रखा जाएगा। अभिभाषण पर 15 मार्च को चर्चा कराई जाएगी।
गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व ने घोषणा की थी कि इस साल का बजट 1 लाख करोड़ रुपये के आसपास या उससे अधिक होगा। पिछले साल सार्वजनिक निवेश लगभग 78,000 करोड़, जो अगले वित्त वर्ष के लिए बढ़कर लगभग 1 लाख करोड़ रुपये होने की संभावना है।
राज्य में बड़े पैमाने पर शहरीकरण की योजना प्रस्तावित की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 27 जनवरी को राज्य कैबिनेट ने 2022-23 वित्तीय वर्ष के लिए राज्य का बजट पेश करने के लिए 14 मार्च से सत्र आयोजित करने की सिफारिश की थी।