असम, गुवाहाटी: 15वीं असम विधानसभा का पहला बजट सत्र कल से शुरू होगा। बजट सत्र का समापन 13 अगस्त को होगा। सत्र के दौरान 15 कार्य दिवस होंगे। वित्त मंत्री अजंता नेउग 16 जुलाई को राज्य का 2021-22 का बजट पेश करेंगी।
यह डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का पहला बजट होगा। सत्र के दौरान कुछ विधेयक पेश होगी, जिसमें एक गाय संरक्षण विधेयक भी शामिल है। उधर सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्षी ने भी सरकार को घेरने के लिए कमर कस ली है। विपक्ष कोविड -19 महामारी और टीकाकरण की धीमी गति, आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि, विधायकों की भूमिका के बारे में मुख्यमंत्री की हालिया टिप्पणियों और पुलिस फायरिंग से संबंधित मामलों को सदन में उठाएगा।
वहीं सत्ता पक्ष भी विपक्ष के खिलाफ पलटवार के लिए अपने आप को तैयार कर चुकी है। उधर विस अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी ने इस बार परिसर को डिजिटल किया है। विधायकों को स्मार्ट कार्ड दिए गए हैं, जबकि अन्य के लिए डिजिटल पास की व्यवस्था की गई है। यह कदम परिसर के प्रवेश पास को अधिक दक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है।
विधायक सदन के अंदर लैपटॉप का उपयोग कर सकेंगे। वे इंटरनेट का भी उपयोग करने में सक्षम होंगे। हालांकि मोबाइल फोन काम नहीं करेंगे क्योंकि परिसर में जैमर लगाए गए हैं। मालूम हो कि सत्र को देखते हुए पूरे विधानसभा परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। दीवारों को रंग रोगन कर उसमें तस्वीरें पेंटिंग की गई है। चारों ओर फूलों के गमले लगाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को भी खड़ा किया गया है।