हिमाचल प्रदेश, शिमला : कोविड संक्रमण की स्थिति सुधरी तो हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान दर्शक दीर्घा में आगंतुकों को आने की अनुमति दी जा सकती है। इसके लिए कोविड प्रोटोकाल की अनुपालना का ध्यान रखा जाएगा। अभी यह देखना होगा कि कोरोना संक्रमण के मामले कम होते हैं कि नहीं।
इस बारे में शिमला में बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बातचीत में दी। मौजूदा विधानसभा का पांचवां बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चार मार्च को बजट पेश करेंगे। बजट पेश करने के दौरान आम लोगों में भी सदन की कार्यवाही को विधानसभा की दर्शकदीर्घा से देखने की दिलचस्पी रहती है।
कोरोना मामले कम हुए तो प्रदेश विधानसभा सचिवालय अनुमति देने के संबंध में निर्णय ले सकता है। विस अध्यक्ष ने बताया कि बजट सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय तैयार है। कोविड की वजह से पिछले सत्रों में मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों के कम से कम स्टाफ को आने की अनुमति दी जाएगी।
सत्र की तैयारियों के लिए विस अध्यक्ष 12 और 13 फरवरी को प्रदेश विधानसभा शिमला में अपने चैंबर में बैठेंगे। अभी वह अपने क्षेत्र में ही हैं। 15 फरवरी के बाद बैठकों का दौर शुरू करेंगे। परमार ने कहा कि वह आगंतुकों को गैलरी में बैठने की अनुमति देंगे कि नहीं, इस बारे में अभी स्थिति साफ नहीं है। कहा कि प्रश्न आने शुरू हो गए हैं। इन्हें सरकार को भेजा जा रहा है।