नई दिल्ली : भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने कहा कि बिहार और तेलंगाना में एक-एक राज्यसभा सीट पर उप चुनाव का आयोजन 30 मई को किया जाएगा। बिहार की सीट जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता महेंद्र प्रसाद के निधन के चलते पिछले साल 27 दिसंबर खाली हुई थी। वैसे उनका कार्यकाल दो अप्रैल 2024 को समाप्त होना था। वहीं तेलंगाना में उप चुनाव कराने की जरूरत तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) नेता बांदा प्रकाश का पिछले साल चार दिसंबर को निधन होने की वजह से थी।
उनका कार्यकाल भी दो अप्रैल 2024 को समाप्त होना था। ईसीआई ने कहा कि स्थापित अभ्यास के अनुसार मतदान चार बजे तक चलेगा और इसके एक घंटे बाद मतगणना शुरू होगी। चुनाव आयोग ने अपने बयान में आगे कहा कि दोनों उपचुनावों की अधिसूचना 12 मई को जारी की जाएगी। नामाकंन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 मई होगी। इसके बाद मतदान 30 मई को सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक होगा। मतदान समाप्त होने के बाद उसी दिन मतगणना होगी। चुनाव की सभी प्रक्रियाओं को 1 जून से पहले पूरा कर लिया जाना है।