सिलचर (असम): कछार के पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार संभालने के बाद सिंडिकेट के खिलाफ उन्होंने अभियान छेड़ दिया है। नये पुलिस अधीक्षक आईपीएस वैभव सी नीमवालकर ने कल असम-मेघालय के सीमावर्ती डिखलखाल में पत्थर व चूने के सिंडिकेट के खिलाफ अभियान चलाकर 13 ट्रकों को जब्त किया।
इसके साथ ही कई ट्रक चालकों को भी पकड़ा गया है। उनके अचानक चलाए गए अभियान से सिंडिकेट चलाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने नये पुलिस अधीक्षक के इस कार्य की सराहना की है।
लोगों का कहना है कि लंबे समय से चल रहे इस सिंडिकेट के खिलाफ पुलिस कोई कदम नहीं उठाया था, लेकिन नये पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार सभालने के बाद ही सिंडिकेट के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।