असम, गुवाहाटी : असम के पूर्व मुख्यमंत्री हितेश्वर सैकिया के बेटे अशोक सैकिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। अशोक सैकिया को सीबीआई ने बैंक लोन में फर्जीवाड़ा मामले में गिरफ्तार किया है। सीबीआई की हिरासत में जाने से पहले अशोक सैकिया ने कहा कि यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित मामला है, जो कि 1996 का केस है।
मैंने लोन का भुगतान किया है और मेरे पास इसका पत्र भी है। मैं कोर्ट में दस्तावेज पेश करूंगा। सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अशोक सैकिया को 23 साल पुराने लोन फर्जीवाड़ा केस में गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई के अधिकारी ने बताया कि अशोक सैकिया को कई बार तलब किया गया था लेकिन बावजूद इसके वह कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे, जिसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया। सीबीआई की टीम ने गुवाहाटी में अशोक सैकिया से पूछताछ की और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
आज अशोक सैकिया को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं अशोक सैकिया के बड़े भाई देवव्रत सैकिया का कहना है कि उनके भाई को सीबईआी की टीम साथ ले गई है। मुझए इस बात की जनकारी नहीं उसे गिरफ्तार किया गया है या फिर हिरासत में लिया गया है। मुझे यह भी नहीं पता है कि सीबीआई उसे कहां लेकर गई है। यह बहुत ही पुराना मामला है और इसका निपटारा किया जा चुका था।
अगर बैंक ने कोर्ट को इसकी जानकारी नहीं दी है तो यह बैंक की गलती है। देवव्रत ने कहा कि सीबीआई का दावा है कि उसने नोटिस भेजा था लेकिन जिस पते पर नोटिस की बात कही जा रही है वहां मेरी मां हमेशा रहती हैं और उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है। इस मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है।