नई दिल्ली : कोरोना की तीसरी लहर का असर कम होने के बाद केंद्र सरकार ने राज्यों से कोविड से जुड़े प्रतिबंधों में ढील देने के लिए कहा है। उधर, दिल्ली में पाबंदियों में और ढील देते हुए रात का कर्फ्यू सोमवार से खत्म करने का फैसला किया गया है। पाबंदियों में केंद्र सरकार की ढिलाई से दो साल बाद लोग होली को उल्लास से मना सकेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का हवाला देते हुए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक और धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ रात के कर्फ्यू में ढील देने पर विचार करने को कहा है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कोविड दिशा निर्देश जारी करते हुए राज्यों से कहा है कि सभी राज्य स्थानीय स्थिति का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करने के बाद विभिन्न गतिविधियों में छूट पर विचार कर सकते हैं।
जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण के हालात नियंत्रण में हैं उन राज्यों में खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक व धार्मिक गतिविधियां, त्योहार, सार्वजनिक परिवहन के संचालन, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, जिम, स्पा, रेस्तरां और बार के साथ-साथ स्कूल, कॉलेजों से जुड़े प्रतिबंधों को हटा सकते हैं। साथ ही कहा कि जहां संक्रमण का जोखिम अब भी बना हुआ है, उन स्थानों पर प्रतिबंध आगे भी जारी रखा जाएगा।