नई दिल्ली: हरियाणा के कद्दावर नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला जल्दी ही जेल से रिहा होंगे। चौटाला को जेबीटी भर्ती घोटाले में जेल हुई थी। तिहार जेल में बंदी रहे चौटाला की सजा की मियाद पूरी हो चुकी है।
उन्हें कोरोना संकट की वजह से पेरोल पर छोड़ा गया है। सजा की मियाद पूरी होने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री के रिहाई को लेकर कागजी कार्रवाई शुरू हो गई है।
गौरतलब है कि फरवरी 2013 में चौटाला और उनके विधायक बेटे अजय चौटाला को तीन अन्य सरकारी अधिकारियों के साथ जाली दस्तावेजों का का उपयोग करके राज्य में तीन हजार से अधिक शिक्षकों की अवैध रूप से भर्ती करने के आरोप में सीबीआई की विशेष अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई थी। इसी मामले में अजय चौटाला भी सजा काट रहे हैं।