छत्तीसगढ़, रायपुर : छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने प्रदेश की बेटियो और महिलाओं को सुरक्षित और सशक्त बनाने के लिए हमार बेटी-हमार मान अभियान प्रारंभ करने जा रही है। समाज में बेटियां को सुरक्षित और सशक्त बनाने के लिए सरकार उन्हें आवश्यक सेवाएं भी प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि हमार बेटी-हमार मान नाम का एक अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत महिला पुलिसकर्मी सभी जिलों के स्कूलों और कॉलेजों में जाकर लड़कियों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में शिक्षित करेंगी। उन्होंने कहा कि महिला पुलिस कर्मी हर जिले में स्कूलों और कॉलेजों का दौरा करेंगी और छात्रों को उनके कानूनी अधिकारों, गुड टच-बैड टच, साइबर अपराध, छेड़छाड़ और यौन शोषण आदि के बारे में जानकारियां देंगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा, जिस पर महिलाओं के खिलाफ दुर्व्यवहार, छेड़छाड़ और अन्य अपराधों की शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी और उनपर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more