नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में न्यायाधीश उदय उमेश ललित के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है। न्यायाधीश रमना 26 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 27 अगस्त को शपथ लेने वाले न्यायाधीश ललित का मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यकाल 8 नवंबर तक होगा। इस समय सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश ललित देश के 49वें कि मुख्य न्यायाधीश होंगे। गौरतलब है कि सौम्य स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले ललित ऐसे दूसरे मुख्य न्यायाधीश होंगे जो सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनने से पहले किसी हाई कोर्ट के न्यायाधीश नहीं थे, बल्कि सीधे वकील से इस पद पर पहुंचे थे। उनसे पहले 1971 में देश के 13वें मुख्य न्यायाधीश एस एम सीकरी ने यह उपलब्धि हासिल की थी। गौरतलब है कि 9 नवंबर 1957 में जन्म लेने वाले उदय ने 13 अगस्त 2014 को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त हुए थे। उनकी गिनती देश के बड़े वकीलों में होती है। उनके पिता यू आर ललित भी बॉम्बे हाई कोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश रह चुके हैं।
अजमल ने की मिया समुदाय के खिलाफ मुख्यमंत्री की कथित टिप्पणियों की आलोचना
अजमल ने की मिया समुदाय के खिलाफ मुख्यमंत्री की कथित टिप्पणियों की आलोचना असम, गुवाहाटी : एआईयूडीएफ सुप्रीमो एवं पूर्व...
Read more






