असम, गुवाहाटी: असम प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेन बोरा आज निवर्तमान अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद रिपुन बोरा से मुलाकात की और उनके पांव छू कर आशीर्वाद भी लिया।
रिपुन बोरा ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि नए अध्यक्ष पार्टी के संगठन की स्थिति को मजबूत करने के लिए वे कदम उठाएंगे। इसके लिए वे नए लोगों को पार्टी में शामिल भी करें। उधर भूपेन बोरा ने पत्रकारों से हुई बातचीत में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक के ड्रग्स और गौ तस्करी के व्यवसाय को एक व्यक्ति के हाथों में सौंपना चाहते हैं। उनके असम मवेशी संरक्षण विधेयक और ड्रग्स माफिया के खिलाफ जिहाद के पीछे का उद्देश्य भी यही है। वे व्यापक स्तर पर फैले इन अवैध कारोबार को एक हाथ के हवाले करना चाहते हैं।
उनका यह भी कहना था कि पुलिस की कार्रवाई केवल छोटे-मोटे लोगों पर ही की जा रही है जबकि यह गोरखधंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है। मुख्यमंत्री जनता को छोटी मछलियों को पकड़कर यह संदेश देना चाह रहे हैं की सरकार अवैध कारोबार को बंद करना चाहती है। जबकि हकीकत यह है कि यह पूरा जिम्मा किसी एक व्यक्ति के हाथों में देने की कवायद भर है।
हालांकि उन्होंने इस एक व्यक्ति के नाम बताने से इंकार करते हुए कहा कि समय आने पर वे इसका खुलासा करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हर बदमाश का एक भविष्य होता है, उसी प्रकार हर सन्यासी का एक अतीत होता है। मुख्यमंत्री आजकल खुद को सन्यासी साबित करने में जुटे हुए हैं।