राजस्थान, जयपुर : राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कैबिनेट विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया।
पत्रकारों से हुई बातचीत में उन्होंने कहा राजस्थान में कैबिनेट फेरबदल पर पार्टी आलाकमान फैसला करेगा। इसकी पूरी जानकारी अजय माकन के पास है। हम चाहते हैं कि राज्य में सुशासन बना रहे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की।
वहीं राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और बागी तेवर दिखाने वाले सचिन पायलट ने भी आला नेताओं से मुलाकात की थी। पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और कटौती करने की मांग करते हैं। अगर केंद्र सरकार ईंधन की कीमतों में कमी करती है, तो राज्यों में भी कम हो जाएगी। केंद्र को राज्यों का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पार्टी आलाकमान को राज्य के मौजूदा हालात से अवगत करा दिया है। अब फैसला उन्हें करना है।