नई दिल्ली : सरकारी एलपीजी कंपनियों ने उपभोक्ताओं को महंगाई का जोरदार झटका दिया है। आज एलपीजी सिलेंडर के नए दर जारी किए गए हैं। 19 किलो के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2,253 रुपये से बढ़ाकर 2,355.5 रुपये कर दी गई है। यानी 19 किलो वाले वाणिज्यिक सिलेंडर के दाम 104 रुपए बढ़े हैं। वहीं 5 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत अब 655 रुपये है। एलपीजी गैस सिलेंडर एक झटके में 104 रुपये की वृद्धि उपभोक्ताओं पर भारी पड़ेगी।
गौरतलब है कि यह वृद्धि घरेलू एलपीजी सिलेंडर में नहीं बल्कि वाणिज्यिक गैस सिलेंडर में हुई है। इसलिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत मिली है। वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से होटल-रेस्तरां में खाना अब महंगा हो जाएगा। क्योंकि वाणिज्यिक गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होटल रेस्तरां में ही ज्यादा किया जाता है। शादियों के दौरान भी इनका बहुत इस्तेमाल होता है। उल्लेखनीय है कि वाणिज्यिक गैस सिलेंडर नीले रंग का होता है। जबकि घरेलू गैस सिलेंडर का रंग लाल होता है।