गंगटोक। सिक्किम सरकार ने 17 मई से राज्यव्यापी पूर्ण लाॅकडाउन की घोषणा की है। एक हफ्ते का यह लॉकडाउन 24 मई तक जारी रहेगा। राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान राशन की दुकानें भी बंद रहेंगी।
हालांकि आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं मैं छूट दी गई है। इनमें दूध और दवाइयों की दुकानें शामिल हैं। दूध विक्रेता सुबह 7 से 11 बजे तक अपनी दुकानें खोल सकते हैं।आदेश में कहा गया है कि राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और पिछले 1 सप्ताह में इसकी दर 20 प्रतिशत अधिक रही है।
इसी के मद्देनजर लोगों का सड़कों पर आवागमन प्रतिंबित करने के लिए लाॅकडाउन का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पिछले 6 मई से 16 मई तक आंशिक लाॅकडाउन लागू की थी किया।