असम, गुवाहाटी: असम में कोरोना की दूसरी लहर में एक ओर तेजी से गिरावट देखी जा रही है लेकिन 7 जिलों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहां कोविड-19 मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इन जिलों में अगर मामलों में गिरावट नहीं आती है तो इन जिलों को पूर्ण लॉकडाउन का सामना करना पड़ सकता है।
कहां जा रहा है कि सरकार उन जिलों में 10 दिनों के पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर सकती है जहां नए कोविड-19 के मामले नहीं घटते हैं । बताया जा रहा है कि 23 जून को होने वाली समीक्षा बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग कछार, नगांव, गोलाघाट, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया विश्वनाथ और सोनितपुर जिलों की लगातार निगरानी कर रही है।
स्वास्थ्य विभाग इस बात से भी चिंतित है कि अगर स्थिति नहीं सुधरती है तो इसका असर अन्य जिलों पर भी पड़ सकता है। ऐसे में विभाग कोई कोताही नहीं बरतना चाहता। वैसे भी राज्य में कल से कोविड-19 का वैक्सीन प्रदान करने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह बयान चलाया जाएगा।
सरकार के लिए यह भी परेशानी का सबब है कि 1 जुलाई से पूरी तरह अनलॉक प्रक्रिया अपनाने पर विचार कर रही है। ऐसे में चिन्हित किए गए रेड अलर्ट जिलो के क्षेत्र में क्या कदम उठाए जाएंगे। इसको लेकर अब भी स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रही है।