असम, गुवाहाटी : कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आरोप लगाया कि महंगाई की आड़ में भाजपा सरकार ने नए साल के उपहार के रूप में जनता पर 1,25,407.20 करोड़ का बोझ लाद दिया है। कमरतोड़ मूल्य वृद्धि ने देश के हर परिवार का बजट बिगाड़ दिया है। महंगाई ने न केवल लोगों के सामने रोजी-रोटी की चुनौती पैदा की है बल्कि हर परिवार के जीवन व आजीविका पर हमला बोला है। उन्होंने तो एक कदम आगे बढ़ कर कहा कि तकरीबन 800 जीवनदायिनी औषधि पर 10.76 प्रतिशत का टैक्स लगाकर अपराध किया है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा
कि आज महंगाई हर नागरिक के जीवन का अभिशाप बन गई है। लेकिन भाजपा सरकार के लिए यह एक दैनिक उत्सव बन गया है। इसके जरिए भाजपा और मोदी सरकार देश के नागरिकों का उपहास कर रही है। उनका कहना था कि मोदी है तो यही मुमकिन है। उन्होंने कहा कि भाजपा-मोदी सरकार द्वारा इस लूट, छल और ठगी की कहानी बड़ी लंबी है। पिछले 17 दिनों में चौदह बार पेट्रोल और डीज़ल के मूल्य बढ़ाए गए। यही कहानी एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ भी दोहराई गई है।
उन्होंने कहा कि प्रति सिलेंडर 140.50 रुपए की मूल्य वृद्धि से देश के नागरिकों पर 27,095 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इसे उन्होंने गरीब जनता की पीठ पर मोदी सरकार का चाबुक करार दिया। उन्होंने कहा कि नागरिक के जीवन से जुड़ा कोई भी ऐसा पहलू नहीं है जिसमें मूल्य वृद्धि का असर नहीं पड़ा है। राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के आधार वर्ष में बदलाव कर नए एनआरसी की मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने इसे अपनी देखरेख में तैयार की है तो इसकी मांग करना कहां तक तर्कसंगत है। इसमें अगर कोई खामियां रह गई है तो उसमें सुधार किया जाना चाहिए।