महारस्त्रा : शिवसेना सांसद संजय राउत के एक बयान के बाद ये सवाल फिर उठने लगा है. राउत ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हवाले से अकेले चुनाव लड़ने की बात कर रहे लोगों से कहा है कि जिन्हें अकेले चुनाव लड़ना है वो लड़े.
संजय राउत ने कहा, “कल शिवसेना का 55वां स्थापना दिवस था. इस अवसर पर सीएम ने बताया कि आने वाले दिनों में पार्टी की क्या भूमिका रहेगी. उन्होंने ये भी बताया कि महाराष्ट्र में जो अकेले चुनाव लड़ने की बात कर रहें, अगर वो ऐसा करेंगे तो हम क्या ऐसे ही बैठे रहेंगे? जिसे लड़ना है वो लड़े. शिवसेना ने राजनीतिक लड़ाई अपने ताकत पर लड़ी है. चाहे चुनाव में गठबंधन हो या न हो, लेकिन लड़ाई अपने ताकत पर ही लड़ी जाती है.”
उद्धव ठाकरे ने महाविकास अघाडी सरकार में शामिल कांग्रेस का सीधे नाम लिए बिना निशाने पर लिया. कांग्रेस के नेता अकेले दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर रहे हैं. इस पर उद्धव ठाकरे ने एक दिन पहले कहा था कि खुद के दम पर चुनाव लड़ने की बात करोगे तो लोग चप्पल से मारेंगे. इतना ही नहीं सीएम ने यह भी कहा कि तलवार उठाने की ताकत नहीं और खुद के दम पर चुनाव लड़ने की भाषा कर रहे हैं.