उत्तर प्रदेश, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने चौथे चरण के चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में 30 नेताओं के नाम हैं। इस सूची में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम नहीं है।
स्टार प्रचारकों की पूरी सूची में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा मोना, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, चरणजीत सिंह चन्नी, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, पी एल पुनिया, राजीव शुक्ला, सचिन पाइलेट, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, मोहम्मद अजहरुद्दीन, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, प्रदीप जैन आदित्य, जफर अली नकवी, के एल शर्मा, हार्दिक पटेल, इमरान प्रतापगढ़ी, वर्षा गायकवाड़, सुप्रिया श्रीनेत, राजेश तिवारी, सत्यनारायण पटेल, तौकीर आलम, प्रदीप नारवाल, उमाशंकर पांडेय एवं शिव पांडेय शामिल है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर गहमागहमी काफी तेज है। सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं और जनता से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में 7 चरणों में मतदान होगा, जिसमें 10 फरवरी, 14, 20, 23, 27, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।