उत्तर प्रदेश, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के अमेठी से चुनाव के मैदान में उतरने के कयास पर विराम लग गया है। कांग्रेस ने पांचवें, छठे और सातवें चरण के विधानसभा चुनाव के 28 प्रत्याशियों की सूची जारी की है।
इसमें अमेठी से आशीष शुक्ला को प्रत्याशी बनाया गया है। 28 प्रत्याशियों की इस सूची में दस महिलाएं हैं। एक महिला प्रत्याशी को बदला भी गया है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सभी 403 सीट पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाली कांग्रेस की नौवीं सूची में 28 प्रत्याशियों के नाम हैं।
कांग्रेस ने प्रयागराज, कुशीनगर, गोरखपुर, गोंडा, मऊ, अमेठी, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, कौशांबी के साथ सिद्धार्थनगर जिलों के विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज 28 प्रत्याशियों की सूची जारी की है।
इसमें अमेठी के अमेठी सदर से आशीष शुक्ला, सुलतानपुर के इसौली से बीएम यादव, प्रतापगढ़ के कुंडा से योगेश यादव, प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज से प्रशांत सिंह, कौशांबी के चायल से तलत अजीम, प्रयागराज के सोरांव से मनोज पासी, गोंडा के मनकापुर से संतोष कुमारी, गोंडा के गौरा से राम प्रताप सिंह, सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु से देवेंद्र सिंह गुड्डू, गोरखपुर के कैम्पियरगंज से सुरेंद्र निषाद, गोरखपुर के सहजनवा से मनोज यादव, गोरखपुर के चौरी-चौरा से जितेंद्र पाण्डेय, गोरखपुर के बासगांव से पूनम आजाद, गोरखपुर के चिल्लूपार से सोनिया शुक्ला, कुशीनगर के खड्डा से धनंजय पहलवान, कुशीनगर के पडरौना से मोहम्मद, कुशीनगर के फाजिलनगर से सुनील मनोज तथा मऊ के घोसी विधानसभा क्षेत्र से प्रियंका यादव को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है।