असम, गुवाहाटी: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने आज भाजपा शासन में रोजमर्रा की वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों के साथ कोरोना कुप्रबंधन को लेकर सरकार को जमकर लताड़ लगायी। उन्होंने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर मोदी सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि जिस वक्त अमेरिका जैसे देशों ने महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए यूएस फर्स्ट जैसी नीतियां शुरू की हैं।
लेकिन हमारी सरकार ने क्या किया? वे 22,000 करोड़ रुपये की एक परियोजना का निर्माण कर रहे हैं। महामारी से लड़ने के बजाए हमारा सुल्तान अपना महल बनाने में व्यस्त है। अगर उन्होंने उन 22,000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल टीकाकरण पर किया होता तो देश को इस संकट का सामना नहीं करना पड़ता।
आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे मोदी की तुलना मुहम्मद बिन तुगलक से करते हुए कहा कि मोदी ने वही काम किया है जो तुगलक ने हमारे संसाधनों और दवाओं को पहले हमारे नागरिकों को उपलब्ध कराने के बजाय विदेशों में भेजकर किया था। मोदी पर अपना तंज जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि वह केवल तुगलकी राजा की तरह हैं।
उन्होंने आर्थिक मंदी और घटती पारिवारिक आय के लिए भी पूरी तरह से मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना था कि पेट्रोल, डीजल, एलपीजी और आवश्यक वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों ने देश के लोगों को दोहरा झटका दिया है, जो पहले से ही घटती पारिवारिक आय, नौकरी के अवसरों में कमी और अर्थव्यवस्था में गिरावट का सामना कर रहे थे।
पेट्रोल और डीजल की दरों में वृद्धि का विवरण देते हुए उन्होंने दावा किया है कि केंद्र सरकार ने अपने शासन के 7 वर्षों में उत्पाद शुल्क के माध्यम से 25 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। पिछले 7 वर्षों में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 248 प्रतिशत और डीजल पर 820 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। पिछले 7 वर्षों में पेट्रोल पर प्रति लीटर उत्पाद शुल्क में 23.50 रुपये और डीजल पर 28.37 रुपये की वृद्धि हुई है।
उनका आरोप था कि मोदी शासन में घरेलू तेल उत्पादन में 15.8 प्रतिशत की गिरावट आयी है, जबकि यूपीए सरकार के दौरान यह 23.4 प्रतिशत थी। अप्रैल 2014 में एलपीजी की कीमत 414 रुपये प्रति सिलेंडर थी, जो वर्तमान में 834 रुपये प्रति सिलेंडर है। पिछले 7 वर्षों में एलपीजी की कीमत दोगुनी कर दी गयीहै। पिछले 7 महीनों में यह बढ़ोतरी 6 बार की गयी है।