असम, गुवाहाटी: असम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के मुखिया देवब्रत सैकिया ने आरोप लगाया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में होम क्वॉरंटाइन में रहने वाले मरीजों की खोज खबर न लेने के कारण चाय बागानों में यह व्यापक रूप में फैला है।
उन्होंने कहा कि सरकार अगर समय रहते कदम उठाती तो शायद हालात बेकाबू नहीं होते। उन्होंने सरकार से चाय बागान क्षेत्र में फैली महामारी से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा। उन्होंने इस दौरान निजी अस्पतालों में मरीजों से अनाप-शनाप रकम वसूले जाने को लेकर भी निशाना साधा। उनका कहना था कि सरकार को इन निजी अस्पतालों पर लगाम कसने के लिए न्यूनतम शुल्क निर्धारित कर देना चाहिए।
उन्होंने संकट के इस काल में निजी विद्यालयों के फीस में भी कटौती किए जाने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि चाय बागान श्रमिकों के वेतन वृद्धि को लेकर सरकार ने जो चुनावी वादे किए थे उसे पूरा करने में नाकाम रही है।
उन्होंने याद दिलाया कि सत्तारूढ़ पार्टी ने 2016 के चुनाव में भी चाय श्रमिकों की मजदूरी 351 रुपए करने का वादा किया था।