नईदिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में 100 से कम कोरोना के केस आए हैं, जो इस साल 1 दिन में रिपोर्ट होने वाले सबसे कम नए मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज 89 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसी के साथ संक्रमण दर 0.16 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटेमें कोरोना से 11 मरीजों की मौत हुई है. इस समय शहर में 1996 सक्रिय मरीज है.
इस साल 16 फरवरी को कोविड-19 के सबसे कम 94 मामले आये थे, जिसके बाद यह पहली बार है जब कोविड-19 के रोजाना के मामले घटकर 100 से कम 89 हो गये हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 1432381 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 14,05,460 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. 24,925 मरीजों की मौत हुई है.
इससे पहले रविवार को कोरोना के 124 केस की पुष्टि हुई थी और 7 मरीजों की मौत हुई थी. इससे पहले शनिवार को 135 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और सात की मौत हुई थी. वहीं शुक्रवार को 165 मामले आए थे और 14 मरीजों की मौत हुई थी.
Source: ABP News